चौथे चरण में 1954 ग्राम पंचायतों का कार्यक्रम जारी, 1 फरवरी काे मतदान हाेगा
प्रदेश में पहली बार तीन से ज्यादा चरणाें में पंचायत चुनाव कराएं जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम शनिवार काे जारी कर दिया है। इनमें 1 फरवरी काे पंच - सरपंच के लिए मतदान हाेगा जबकि 2 फरवरी काे उप सरपंच के लिए मतदान हाेगा। यह चौथा चरण हाेगा। जिसके तहत इन पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डों के लिए चुनाव होगा।
प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है। इन ग्राम पंचायतों के चुनाव मामला कानूनी अड़चन में फंसा होने के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। प्रदेश में पहली बार चौथे चरण में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाए जा रहे हैं। आम तौर पर तीन चरणों में ही चुनाव होते रहे हैं। अब यह तय माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी फरवरी महीने में हो सकते हैं।
मार्च में परीक्षाएं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं मिल पाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले चरण के तहत 17 जनवरी काे मतदान हाेगा। दूसरे चरण का 22 जनवरी अाैर तीसरे का 29 जनवरी काे मतदान हाेगा। जिले में पंचायत संस्थाओं के चुनाव बिहार से मंगवाई गई ईवीएम मशीनों से करवाए जाएंगे। ईवीएम से सरपंचों के चुनाव करवाएं जाएंगें।
इन पंचायतों में चौथे चरण में होंगे चुनाव :
अजमेर जिले की अजमेर ग्रामीण, सरवाड़, केकड़ी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव हाेगा। अलवर जिले की नीमराणा, बानसूर, मुंडावर, कोटकासिम, राजगढ़, थानागाजी, लक्ष्मणगढ़ और उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव हाेगा। बांसवाड़ा जिले की अरथूना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत में चुनाव हाेगा। बारा जिले की अंता और मांगरोल में पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चुनाव हाेगा।
बाड़मेर के सिवाना, आडेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धनाउ और बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे। भरतपुर जिले में कामां व नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव हाेगा। भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। बीकानेर में कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पुंगल पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे।
बाड़मेर के सिवाना, आडेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धनाउ और बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे। भरतपुर जिले में कामां व नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव हाेगा। भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। बीकानेर में कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पुंगल पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे।
चूरू जिले रतनगढ़, चूरू, तारानगर, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। दौसा जिले में दौसा, सीकरी, बिजुपाड़ा, बांदीकुई, महुआ, नांगल राजावतान, लालसोट, लवाण, रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। धौलपुर जिले में सैफउ, बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे. जयपुर जिले की बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़, कोटपूतली, तुंगा, माधोराजपुरा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे। जैसलमेर जिले की जैसलमेर, साम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़, मोहनगढ़, नाचना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। जालौर जिले की सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरणू, पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। झूंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे। इसी प्रकार जोधपुर जिले की फलोदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी, मंडोर, भोपालगढ़, बावड़ी बापिणी, ओसिया, केरु, लूणी, पीपाड़ शहर, आउ, चामू, दहवा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे।
करौली जिले की मशालपुर, श्री महावीरजी, हिंडोन, टोडाभीम, नागौर जिले की कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना, पाली जिले की रानी, रायपुर, प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, दौलोद, छोटी सादड़ी, दरियाबाद, सुहागपुरा, सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर, बामनवास और सीकर जिले की दातारामगढ़, फतेहपुर, पिपराली, धोद, सिरोही जिले की शिवगंज, उदयपुर जिले के गोगुंदा, सायरा, सेमारी, कुराबाद, शारदा, झालारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव चौथे चरण में करवाए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment