Sunday, 5 January 2020

एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती

एसबीआई जूनियर एसोसिएट के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती ⇉ 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट के 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जूनियर एसोसिएट की भर्तियां क्लर्क कैडर के लिए की जाएंगी। भर्तियां देश के अलग-अलग राज्यों के लिए की जानी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 865 पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश में की जाएगी। वहीं, मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।  कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैंआवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2020आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2020 है। 
योग्यता
  1. कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  2. आवेदन करने के लिए मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क 
जनरल और ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
एग्जाम पैटर्न
  • कैंडिडेट का चयन प्री, मेन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर होगा। प्री-एग्जाम ऑनलाइन होगा, इसमें 100 साल पूछे जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी (30), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35), रीजनिंग (30) के सवाल शामिल होंगे।
  • मेन एग्जाम भी ऑनलाइन होगा। परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। इसमें जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस (50), अंग्रेजी (40), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (50) और रीजनिंग (30) के सवाल पूछे जाएंगे।
  • आवेदन शुल्क 
    जनरल और ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • नोटिफिकेशन :यहांक्लिककरें https://sbi.co.in/documents/77530/400725/JA+20+-+Detailed+Ad+%28Eng%29++-+Final.pdf/7aeafcee-b7fd-b22d-8993-4eea4c969f7c?t=1577966465395
  • ऑनलाइन आवेदन :
  • https://ibpsonline.ibps.in/sbijassdec19/

1 comment: