स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट घोषित
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 12वीं और 10वीं परीक्षा (सेकंड स्ट्रीम) का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा का परिणाम 46.01 फीसदी और 10वीं का परिणाम 53.69 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया। डोटासरा ने बताया कि 12वीं में 25104 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 11541 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह से 10वीं में 41306 में से 22158 छात्र पास हुए हैं।
12वीं और 10वीं में दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में लड़कियों का परिणाम 48.29 फीसदी रहा। वहीं लड़कों का परिणाम 43.73 फीसदी रहा। साथ ही 10वीं में लड़कियों के परिणाम 57.74 रहा तो लड़कों का 50.83 फीसदी रहा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परिणाम देखने के लिए http://rsosapp.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं। जिसमें रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं।










0 comments:
Post a Comment