Sunday, 29 December 2019

सिणधरी में रोजगार मेला 30 को

सिणधरी में रोजगार मेला 30 को भरेगा

सिणधरी | अमर आईटीआई सिणधरी में डिजायनर एनर्जी सोल्यूशन कंपनी की ओर से आईटीआई पास ट्रेड इलेक्ट्रीशियन वायरमैन तथा फीटर के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार होंगे। जॉब का स्थान जयपुर, जालोर, पाली,जोधपुर, सिरोही, पोकरण, बाड़मेर जैसलमेर रहेगा। रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर सुबह दस बजे तक अमर आईटीआई कार्यालय में किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment