पंचायती राज चुनाव की हुई घोषणा; 17,22 व 29 जनवरी को होगी वोटिंग और मतगणना
राजस्थान में गुरुवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रेस कॉन्फेंस पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा।
प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा। जिसके साथ 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे। वहीं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे। जिसकी अधिसूचना 7 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए नामांकन 8 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक रहेगा। साथ ही 9 जनवरी को नाम वापसी की जा सकेगी। उसके बाद 17 जनवरी को वोटिंग के बाद मतगणना की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को किया जाएगा।
पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे। जिसकी अधिसूचना 7 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए नामांकन 8 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक रहेगा। साथ ही 9 जनवरी को नाम वापसी की जा सकेगी। उसके बाद 17 जनवरी को वोटिंग के बाद मतगणना की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को किया जाएगा।
वहीं दूसरे चरण में अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी। नामांकन 13 जनवरी 10.30 से 4.30 बजे तक, वहीं नाम वापसी 14 जनवरी को की जाएगी। दूसरे चरण का मतदान और मतगणना 22 जनवरी को होगी।
इसके बाद तीसरे चरण में अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी। उसके बाद नामांकन 20 जनवरी 10.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा। नामांकन जांच और नाम वापसी 21 जनवरी को होगी। उसके बाद तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को किया जाएगा। जिसके तुरंत बाद मतगणना होगी।
अधिकतम खर्च सीमा तय
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है।
- जिसके साथ 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे
- चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई.
- बाड़मेर
- #प्रथम_चरण में
- सिवाना बालोतरा धोरीमन्ना गिड़ा पाटौदी गुड़ामालानी आडेल समदड़ी कल्याणपुर
- #द्वितीय_चरण में
- सिणधरी शिव बाड़मेर रामसर पायला कल्ला गडरारोड़ सेड़वा बाड़मेर ग्रामीण
- #तृतीय_चरण में
- बायतु फागलिया
0 comments:
Post a Comment