प्रो-कबड्डी सीजन-5 में सुभाष कॉलेज की टीम बनी चैम्पियन
चौधरी चरण सिंह किसान छात्रावास सिणधरी में प्रो कबड्डी सीजन-5 का समापन किया गया। जिसमें विजेता सुभाष महाविद्यालय सिणधरी, उपविजेता डीके फिलिंग स्टेशन सिणधरी एवं तृतीय स्थान पर चौधरी चरण सिंह किसान छात्रावास टीम बी रहे। फाइनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन सुभाष महाविद्यालय के बेस्ट रेडर रहे मोहित की मल्टी पाइंट रेड के चलते डीके फिलिंग स्टेशन को मात दे दी। विजेता को 35हजार, उपविजेता को 25 हजार एवं तृतीय स्थान रही टीम को 15 हजार रुपए का इनाम एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हेमाराम चौधरी एवं पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता से ही इस प्रकार के कार्यक्रम किए जा सकते है, शिक्षा एवं खेल के बिना जीवन निरर्थक है। जब समाज में शिक्षित लोग आगे आकर समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे तो समाज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कबड्डी हमारे पुरखों का खेल है और इस आधुनिक युग की चका चौंध में इस तरह प्रतिभाओं का निखर कर आगे आना हमारे लिए सौभाग्यशाली है। चौधरी ने राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि पंच सरपंचों के चुनाव स्थानीय राजनेताओं के लिए है। इसमें बड़े नेताओं को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मदन कौर में समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की। इस कार्यक्रम में पूर्व उप कुलपति विवि बीकानेर गंगाराम जाखड़, भूराराम चौधरी, गुमनाराम लेगा, बलवंत सिंह खोथ, कंवराराम सेंवर, सोहनलाल भांभू, गोमाराम लेगा, बालाराम चौधरी,, अणदाराम चौधरी, अनिल भाई जाखड़, रतन लाल चौधरी, भंवराराम गर्ग, धनाराम, रहमान खां उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक हरिराम माचरा ने सभी मेहमानों का अभिनंदन किया एवं कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों, निर्णायकों, भामाशाहों एवं स्थानीय व्यापारियों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।











🙏Congratulations to all winners 🙏
ReplyDeletethanks
Delete