चाैथे चरण में हाेने वाले ग्राम पंचायत चुनावाें पर राेक
राज्य निर्वाचन अlयाेग ने चाैथे चरण के तहत एक फरवरी काे प्रस्तावित मतदान पर राेक लगा दी है। राजस्थान हाईकाेर्ट के फैसले पर सुप्रीम काेर्ट के स्टे काे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन पंचायतों में निर्विराेध जीत का एलान भी नहीं होगा। प्रदेश में चौथे चरण के तहत 1954 पंचायतों में चुनाव होना था। इसके अलावा पहले तीन चरणों में 9171 पंचायतों में चुनाव होने थे। इनमें 2429 नवगठित पंचायतें थी। अब तीनों चरणों की इन नवगठित पंचायतों में भी चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 4383 पंचायतों में चुनाव अटक गए हैं।
हालांकि इन तीनों चरणों में शामिल अन्य पंचायतों के चुनाव तय समय पर होंगे। प्रदेश में 11,142 पंचायतें हैं। सरकार ने प्रदेश में नई पंचायतें गठित की थी। इसके लिए पिछले साल 15 व 17 दिसंबर काे अधिसूचना जारी की। इसे हाईकाेर्ट में चुनाैती दी गई थी। हाईकाेर्ट ने अधिसूचना काे रद्द कर दिया। सरकार ने फैसले को सुप्रीम काेर्ट में चुनाैती दी है। अब पहले चरण में 17 जनवरी काे 2726, दूसरे में 22 जनवरी काे 2333 तथा तीसरे में 29 जनवरी काे 1700 ग्राम पंचायताें में चुनाव हाेंगे।
Hi🖐
ReplyDelete