Monday, 20 January 2020

दुसरे चरण में जिले के 121 पंचायतो के चुनाव कल 43 पंचायतो पर सीधा मुकाबला

दुसरे चरण में जिले के 121 पंचायतो के चुनाव कल 43 पंचायतो पर सीधा मुकाबला
पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में 121 पंचायतों के पंच-सरपंच का मतदान बुधवार को होगा
गांव की सरकार चुनने के लिए सरपंच चुनाव को लेकर दिन-रात प्रचार चल रहा है। दूसरे चरण के तहत जिले की 121 ग्राम पंचायतों में सरपंच बनने के लिए 329 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें 43 ग्राम पंचायतें ऐसी है, जहां 2-2 प्रत्याशी होने से सीधा मुकाबला है। जबकि गडरारोड पंचायत समिति के खबडाला ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी, गडरारोड, पायला कला पंचायत समिति की कुल 121 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे सरपंच के लिए मतदान होगा। इसी दिन शाम 6 बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। प्रथम चरण में जिले के 167 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुन लिए गए है।
जिले में पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में बाड़मेर ग्रामीण की 37 पंचायतों में 100 प्रत्याशी, सिणधरी की 30 में 94, गडरारोड की 37 में 89 और पायला कला की 17 ग्राम पंचायतों में 48 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ रहे है। इनका प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया था
बाहर से बुलाये जा रहे हें मतदाता 
पंचायत चुनाव में जीत व हार का अंतर बहुत कम वोटों का ही रहता है। ऐसे में प्रत्याशी अपने गांव के सभी मतदाताओं को बुला रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने अपने खर्चे पर मुम्बई, गुजरात समेत कई शहरों में व्यापार व नौकरी करने वाले लोगों को बुलाया है। अधिकांश मतदाता पहुंच चुके हैं। दावेदारों के समर्थक घर-घर वोटर्स पर्चियां बांटने के साथ वाहनों की व्यवस्था कर रहे हैं। साथ ही फोन पर भी मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है। बुधवार को मतदान के बाद नतीजे घोषित होते ही चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment