तीसरे चरण में बाड़मेर जिले की 56 ग्राम पंचायतो की नामंकन प्रक्रीया आज
पंचायती राज चुनाव में तीसरे चरण में बाड़मेर जिले की बायतु और फागलिया पंचायत समिति के 56 ग्राम पंचायतो पर सरपंच और वार्डपंच के नामाकन हर ग्राम पंचायत स्तर पर आज सोमवार 20 जनवरी को भरे जायेंगे जो सुबह 10.30 बजे शुरु होकर शाम 4.30 बजे तक भरे जायेंगे एव 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सविक्षा होगी और दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी नाम वापसी के बाद हाथो हाथ चुनाव् चिन्ह का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा ! इनमे बायतु की 38 और फागलिया की 18 पंचायतो के चुनाव होंगे! 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 160 बुथो पर चुनाव होगा इनका परिणाम इसी दिन शाम को 6 बजे बाद आना शुरू हो जायेगा एवं उपसरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा .
Aabki bar Kheta Ram ki sarkar 👌
ReplyDelete