Sunday, 19 January 2020

तीसरे चरण में बाड़मेर जिले की 56 ग्राम पंचायतो की नामंकन प्रक्रीया आज

तीसरे चरण में बाड़मेर जिले की 56 ग्राम पंचायतो की नामंकन प्रक्रीया आज

पंचायती राज चुनाव में तीसरे चरण  में  बाड़मेर जिले की बायतु और फागलिया पंचायत समिति के 56 ग्राम पंचायतो पर सरपंच और वार्डपंच के नामाकन हर ग्राम पंचायत स्तर पर आज सोमवार 20 जनवरी को भरे जायेंगे जो सुबह 10.30 बजे शुरु होकर शाम 4.30 बजे तक भरे जायेंगे एव 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सविक्षा होगी और दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी नाम वापसी के बाद हाथो हाथ चुनाव् चिन्ह का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा ! इनमे बायतु की 38 और फागलिया की 18 पंचायतो के चुनाव होंगे! 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 160 बुथो पर चुनाव होगा इनका परिणाम इसी दिन शाम को 6 बजे बाद आना शुरू हो जायेगा एवं उपसरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा .

1 comment: